सीकर: योगास्थली योगा सोसाइटी द्वारा योगोत्सव का भव्य आयोजन, 500 से अधिक लोगों ने लिया भाग
मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान एवं आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में योगास्थली योगा सोसाइटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के 37 वे दिन शेष रहते काउंटडाउन का कार्यक्रम सीकर स्थित स्मृति वन में योगोत्सव के रुप में किया. योगत्सव कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. मंत्रों के साथ सूर्य नमस्कार करवाया गया.

Comments are closed.