सीकर: सीएलसी में नववर्ष पर मोटिवेशन एवं मेडल सेरेमनी का आयोजन

आयोजित सेरेमनी में नीट व जेईई 12वीं फाउंडेशन के टॉपर्स को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया

सीएलसी परिसर स्थित विजय ग्राउंड में गुरुवार शाम को मोटिवेशन एवं मेडल सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नीट व जेईई 12वीं फाउंडेशन के टॉपर्स को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया. विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर मुंबई से आए मोटिवेशनल गुरु अभिषेक राजपुरोहित और अर्पित यादव ने उपस्थित छात्रों को गीता के उद्धरण देकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा अंग्रेजी, संस्कृत व हिंदी तीनों भाषाओं में गीता के श्लोकों का उच्चारण करते हुए विद्यार्थी जीवन में इनके महत्व को समझाया.

मोटिवेशनल स्पीकर्स ने गीता से अर्जुन का उदाहरण देकर तथा इसके अलावा इसरो के संस्थापक विक्रम साराभाई के जीवन के बारे में बताकर व अरुणिमा सिन्हा और दशरथ मांझी का उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार विषम परिस्थितियों में भी इंसान अपने जोश एवं जुनून को बरकरार रखते हुए सफलता हासिल कर सकता है. इस अवसर पर सीएलसी के प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर, तथा ब्रॉन्ज क्लब में शामिल होने वाले छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया.

छात्रों को संबोधित करते हुए संस्था निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी ने कहा कि अटल इरादो व बुलंद हौसलों के साथ आने वाले समय का सदुपयोग करते हुए पूर्ण मनोयोग से अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जुट जाना है. चौधरी ने कहा कि एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के तहत हर विद्यार्थी को अपने क्लब से आगे के क्लब में शामिल होने के लिए संयमित अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत करनी है और हर हाल में अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है. 

Comments are closed.