सीकर होटल का अतिक्रमित हिस्सा हटाया, 63 फीट चौड़ी होगी सड़क…
सात साल पुराने विवाद के बाद नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी ने कार्रवाई पूरी की
सीकर शहर के कल्याण सर्किल के पास स्थित सीकर होटल का अतिक्रमित हिस्सा सोमवार को नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी की टीमों ने हटाया। कार्रवाई सुबह 6 बजे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शुरू हुई और दोपहर 11:30 बजे तक चली। 64 साल पुराने होटल का 24 फीट अतिक्रमण और नीचे बनी 18 दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया, जिससे सड़क अब 63 फीट चौड़ी होगी।
कार्रवाई के दौरान होटल मालिक और दुकानदारों ने विरोध जताया, लेकिन अधिकारियों ने समझाइश देकर कार्रवाई जारी रखी। कोर्ट के स्टे खारिज होने के बाद विभाग ने होटल मालिक को नोटिस जारी किया था। विरोध के चलते कार्रवाई कुछ समय के लिए रुकी, लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति संभाली। पीडब्ल्यूडी ने पहले होटल नटराज का अतिक्रमण हटाया था, अब सीकर होटल का हिस्सा भी हटाकर सार्वजनिक रास्ता साफ किया।
Comments are closed.