सीथल गांव में युवक का शव मिलने से सनसनी, पीट-पीटकर हत्या की आशंका…

झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मिला शव, एफएसएल टीम और पुलिस जांच में जुटी

गुढ़ागौड़जी के सीथल गांव में गुरुवार सुबह सड़क किनारे 30 वर्षीय युवक सुनील कुमावत का शव मिला, जिसके शरीर पर चोटों के निशान हैं। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए घटनास्थल की बारीकी से जांच की और एफएसएल टीम को भी बुलाया। मृतक के परिजनों ने दो युवकों पर शक जाहिर किया है, जिनसे पूछताछ जारी है। सुनील अविवाहित था और बुधवार रात को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।

 

Comments are closed.