सीबीएसई कलस्टर कबड्डी प्रतियोगिता में केशवानन्द चैंपियन

सीबीएसई कलस्टर कबड्डी प्रतियोगिता में केशवानन्द चैंपियन

सीबीएसई कलस्टर कबड्डी प्रतियोगिता में केशवानन्द चैम्पीयन
सीकर। एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द सीबीएसई स्कूल ने झुन्झुनू, खेतड़ी के विवेकानन्द स्कूल में चल रही अण्डर -14 बालक वर्ग में अपने सभी मुकाबले जितते हुये चैंपियनशिप अपने नाम की है। खेल प्रभारी राहुल ढ़ाका ने बताया की लीग मुकाबले में मैट्रीक्स सीबीएसई को 37-24 से शिकस्त देने के बाद क्वार्टर फाइनल में अल्वुड इन्टर नेशनल हाई स्कूल जयपुर को 34-15, सनराइज स्कूल शेरड़ा को 55-43 एवं सेमीफाइनल मुकाबले में लॉर्ड कृष्णा स्कूल जयपुर को 43-41 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, फाईनल में एक बार पुनः मैट्रीक्स स्कूल को 33-37 से मात देते हुये चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया इस तरह सीबीएसई कलस्टर में केशवानन्द सीबीएसई स्कूल ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। अब केशवानन्द स्कूल की टीम सीधे ही सीबीएसई राष्ट्रीय गैमों में प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढ़ाका, सहनिदेशक गोपाल ढ़ाका व प्रधानाचार्य शांतिप्रसाद नैगी ने विजेता खिलाड़ियों एवं खेल प्रशिक्षक को बधाई प्रेषित कर शुभकामनाऐं दी।

 

Comments are closed.