सीबीएसई वेस्ट जोन हैण्डबॉल में प्रिंस एकेडमी विजेता, 14 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
सीबीएसई वेस्ट जोन हैण्डबॉल प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने क्वार्टर फाइनल में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जयपुर को 28-7 से, सेमीफाइनल में बी.एल. इण्टरनेशनल स्कूल, टोंक को 22-12 एवं फाइनल मुकाबले में समरिटन्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल, मध्यप्रदेश को 24-17 से पराजित कर विजेता का खिताब जीता.
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में चल रही सीबीएसई वेस्ट जोन हैण्डबॉल प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने क्वार्टर फाइनल में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जयपुर को 28-7 से, सेमीफाइनल में बी.एल. इण्टरनेशनल स्कूल, टोंक को 22-12 एवं फाइनल मुकाबले में समरिटन्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल, मध्यप्रदेश को 24-17 से पराजित कर विजेता का खिताब जीता. सीबीएसई वेस्ट जोन हैण्डबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, दादर नागर हवेली एवं दमन दीव की टीमों ने भाग लिया. प्रिंस एकेडमी की विजेता टीम के सभी 14 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए हैं.
नागौर में चल रही सीबीएसई राज्य स्तरीय वॉलीबॉल कलस्टर प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी एवं प्रिंस स्कूल का शानदार प्रदर्शन रहा. प्रिंस एकेडमी ने एनबीएफ पब्लिक स्कूल, जयपुर को 2-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इसी तरह प्रिंस स्कूल ने वेदांता इण्टरनेशनल स्कूल, जयपुर को 2-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. विद्यार्थियों की इस बड़ी सफलता पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डॉ. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन एवं प्रबंध निदेशक रमाकान्त स्वामी ने विजेता टीम एवं कोचेज को बधाईयां दी.
Comments are closed.