सुदखोरों से परेशान युवक ने मोबाइल टॉवर पर चढ़कर दी सुसाइड की धमकी…
न्याय की मांग पर टॉवर से उतरा, पुलिस और किसान नेता ने दिया आश्वासन
झुंझुनूं शहर में शनिवार दोपहर एक व्यक्ति ने सुदखोरों से परेशान होकर मोबाइल टॉवर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दी। वार्ड नं. 22 निवासी रोहिताश कुमार पेट्रोल की बोतल लेकर टॉवर पर चढ़ गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
रोहिताश ने आरोप लगाया कि उसने आठ साल पहले चार लाख रुपए का कर्ज लिया था, जिसके बदले सुदखोरों ने उसके खाली चेक ले लिए। अब तक वह 50 लाख रुपए चुका चुका है, लेकिन सुदखोर उसे लगातार टॉर्चर कर रहे हैं और मनमानी राशि चेक में भरकर बैंक में जमा कर रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और किसान नेता राजेंद्र फौजी मौके पर पहुंचे। समझाइश और न्याय का आश्वासन मिलने पर करीब एक घंटे बाद रोहिताश टॉवर से नीचे उतरा। एसएचओ पवन चौबे ने बताया कि रोहिताश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है और उसकी जांच की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
Comments are closed.