सुहानी दीक्षित ने काठमांडू में अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकाया भारत का नाम…

ईएसडीआर और जलवायु न्याय पर 15+ देशों के साथ विचार-विमर्श

आसपुरा निवासी घनश्याम दीक्षित की पौत्री और महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर की लॉ टॉपर सुहानी दीक्षित ने नेपाल के काठमांडू स्कूल ऑफ लॉ में 20 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भारत का प्रतिनिधित्व किया। यह कार्यक्रम “आर्थिक, सामाजिक और विकास अधिकार (ईएसडीआर) कानून और न्याय को उपनिवेश मुक्त करने” विषय पर 10 से 30 नवंबर 2024 तक आयोजित हो रहा है। इस मंच पर 15 से अधिक देशों के लॉ छात्र और विशेषज्ञ विचार-विमर्श कर रहे हैं।

सम्मेलन की विशेषताएं
इस सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय कानून के विविध परिप्रेक्ष्य और जलवायु न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है। नेपाल के पूर्व अटॉर्नी जनरल, पूर्व प्रधानमंत्री और अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी भी इस आयोजन का हिस्सा हैं। सुहानी की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

परिवार का गौरव और ग्रामीणों की खुशी
सुहानी के माता-पिता, सुनीता और विजय दीक्षित, बीकानेर जिला एवं सत्र न्यायालय और राजस्थान हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। उनकी इस उपलब्धि पर आसपुरा सरपंच हेमकंवर के नेतृत्व में ग्रामीणों और संगठनों ने खुशी जताई। सुहानी के गांव लौटने पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित करने की योजना बनाई गई है।

Comments are closed.