सूरजगढ़: पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत, मामला दर्ज…
तेज गति में गाड़ी रिवर्स करने के कारण तीन ग्रामीणों के घायल होने का आरोप
रविवार की रात सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के परसा का बास तन भुड़नपुरा में पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने तेज गति में अपनी गाड़ी रिवर्स की, जिससे तीन ग्रामीण घायल हो गए। वहीं, पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया, आरोपी को छुड़वाया और पुलिस की जीप में तोड़फोड़ की।
पुलिस का दावा: अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को पकड़ा
पुलिस के अनुसार, रात साढ़े आठ बजे पुलिसकर्मियों ने हवासिंह मेघवाल के घर पर दबिश दी थी, जहां उन्हें अवैध शराब बेचते हुए आरोपी मिला। जैसे ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, हवासिंह की पत्नी और बेटी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उनका शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए और आरोपी को छुड़वाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस की जीप के शीशे तोड़ दिए गए और पुलिस पर हमला किया गया।
घायल ग्रामीणों को अस्पताल से उठाकर पुलिस ले गई
ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस जीप की चपेट में आने से तीन युवक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, रात 10 बजे के बाद इन तीनों के फोन बंद हो गए, और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें अस्पताल से उठाकर ले लिया। पुलिस ने इस बात से इनकार किया है और कहा है कि किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
Comments are closed.