सोभासरिया महाविद्यालय में ‘स्टडी एब्रॉड’ पर सेमिनार का आयोजन…
विदेश में पढ़ाई के अवसरों और लाभों पर छात्रों को जागरूक किया
सोभासरिया महाविद्यालय में आज बीसीए विभाग द्वारा ‘स्टडी एब्रॉड’ विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को विदेश में पढ़ाई के अवसरों और उनके लाभों के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विजय सिंह शेखावत रहे, जिन्होंने विदेश में उच्च शिक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को आवेदन प्रक्रिया, छात्रवृत्ति के अवसर और विदेशी विश्वविद्यालयों के कोर्स विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सेमिनार में ग्रुप प्राचार्य डॉ एल सोलंकी, ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप शर्मा, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ हर्षिता गर्ग, उप प्राचार्य डॉ महेश डोकवाल, विभागाध्यक्ष प्रीतम लाटा और अन्य व्याख्याता उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को विदेश में पढ़ाई के फायदों और संभावनाओं को समझने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और विषय से संबंधित अपने प्रश्न पूछे। इस आयोजन ने छात्रों को उनके करियर की योजना बनाने में नई दिशा देने का काम किया।
Comments are closed.