सोभासरिया महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य शुभारंभ
सोभासरिया महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य शुभारंभ
सोभासरिया महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य शुभारंभ
SIKAR
सोभासरिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज पीएम श्री महात्मा गांधी विद्यालय, गोकुलपुरा में उत्साहपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में किया गया। यह शिविर एनएसएस प्रभारी डॉ. कोमललता नागपाल के कुशल निर्देशन एवं देखरेख में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर के प्रथम दिवस की शुरुआत पौधारोपण कार्यक्रम से हुई, जिसमें पीएम श्री महात्मा गांधी विद्यालय परिसर में चीकू, अरडू, करंज एवं चंपा जैसे उपयोगी व छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं हरित चेतना का संदेश दिया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों की रचनात्मक एवं बौद्धिक क्षमता को प्रोत्साहित करने हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय “पर्यावरण प्रदूषण: कारण एवं उपचार” रखा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र प्रसाद दुबे ने अपने प्रेरणादायी व्याख्यान में विद्यार्थियों से प्रतिदिन के जीवन में देशभक्ति, अनुशासन एवं सामाजिक दायित्व को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और एनएसएस जैसे कार्यक्रम इस दिशा में सशक्त माध्यम हैं।
इसके उपरांत सभी एनएसएस स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई, जिससे समाज में स्वस्थ एवं सकारात्मक जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया।
शिविर के प्रथम दिवस का समापन राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत “वंदे मातरम्” व एनएसएस गाने के सामूहिक गान के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के गोपाल जी, शिक्षकगण, महाविद्यालय प्रतिनिधि तथा एनएसएस स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह सात दिवसीय विशेष शिविर आगामी दिनों में सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं सेवा गतिविधियों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करेगा।
ग्रुप प्रबंधन एवं महाविद्यालय प्रशासन ने एनएसएस प्रभारी, स्वयंसेवकों एवं सहयोगी संस्थान की सराहना करते हुए शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।
Comments are closed.