सोभासरिया में कौशल विकास एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आरंभ

Sikar News : सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में विद्यार्थियों को वर्तमान एवं भविष्य की रोजगार आवश्यकताओं हेतु तैयार करने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आरंभ किया गया है. इस शिविर में महाविद्यालय के विशेषज्ञ व्याख्याता व्यक्तिगत रूप से या छोटे समूहों में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे.

सीकर के अग्रणी सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में विद्यार्थियों को वर्तमान एवं भविष्य की रोजगार आवश्यकताओं हेतु तैयार करने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आरंभ किया गया है. इस शिविर में महाविद्यालय के विशेषज्ञ व्याख्याता व्यक्तिगत रूप से या छोटे समूहों में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे. शिविर का आरंभ स्पोकन एण्ड कंपटीटिव इंग्लिश के सुविख्यात ट्रेनर संजय शर्मा द्वारा इंग्लिश एवं कम्युनिकेशन स्किल्स ट्रेनिंग से हुआ है.

ग्रुप प्राचार्य डॉ. एल. सोंलंकी ने बताया कि इस शिविर में किसी भी कोर्स के विद्यार्थी इन्टर डिसिप्लीनरी लर्निंग के माध्यम से स्वयं को कोर्पारेट जॉब्स के लिए तैयार कर सकते है. विद्यार्थी इस प्रकार की कार्यक्रमों में बड़े उत्साह से भाग लेकर स्वयं को दक्ष बना रहे हैं. इस दौरान आगे भी उन्हें ग्रुप के विशेषज्ञ व्याख्याताओं द्वारा डिजिटल मार्केटिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं अन्य संबंधित विषयों में आवश्यक ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी.

ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप शर्मा ने जानकारी दी कि क्षेत्र के अभिभावकों की सलाह तथा देश के प्रतिष्ठित संस्थानों का अनुसरण करते हुये हाल ही में महाविद्यालय में बीटेक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग, डाटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी तथा एमबीए में हेल्थकेयर एण्ड हॉस्पिटल मैनेजमेंट, बिजनेस एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग व एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट जैसे नए कोर्सेज की शुरुआत की गई है.

सोभासरिया कॉलेज प्राचार्या डॉ. हर्षिता गर्ग के अनुसार इस शिविर में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कोई भी विद्यार्थी भाग ले सकता हैं. इन विद्यार्थियों को कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के साथ साथ नए कोर्सेज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, डाटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी व एमबीए में बिजनेस एनालिटिक्स हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, एग्रीबिजनेस, फाईनेंस, मार्केटिंग, पर्सनेलिटी डवलेपमेंट, बीबीए, बीसीए, बी.ए., बी.कॉम बी.एससी., बी.ए.एलएल.बी से जुड़े कैरियर अवसरों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

डीन स्किल्स डॉ. राजेश गौड़ के अनुसार यह समय विद्यार्थियों लिए बहुत महत्वपूर्ण है व समय वे जो भी चुनाव करेंगे, वह उनके पूरे जीवन को आकार देगा, इसलिए उन्हें अपने कैरियर को बहुत सोच समझकर चुनना चाहिए. इस शिविर में बातचीत के माध्यम से विद्यार्थियों की रुचि एवं प्रतिभा को पहचानने में मदद की जाएगी और उनके लिए उपयुक्त पाठ्यक्रम तथा उपलब्ध कैरियर विकल्पों के बारे में उचित परामर्श दिया जाएगा. इसके अलावा, स्पोकन इंग्लिश, कम्प्यूटर, सामान्य ज्ञान और अन्य विषयों के बारे में आवश्यक जानकारी और उचित सलाह दी जाएगी. विद्यार्थी महाविद्यालय में सुबह 10.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.

Comments are closed.