स्वामी विवेकानंद जयंती: श्री अग्रवाल समाज प्रन्यास ने युवा दिवस के रूप में मनायी जयंती, श्रद्धासुमन अर्पित कर किया याद

पूरे विश्व में भारतवर्ष को गोरवान्वित करने वाले स्वामी विवेकानंद सरस्वती जयंती को सीकर के श्री अग्रवाल समाज प्रन्यास ने युवा दिवस के रूप में मनायी.

भारतवर्ष को विश्व में गोरवान्वित करने वाले स्वामी विवेकानंद सरस्वती जी की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई जा रही है. श्री अग्रवाल समाज प्रन्यास द्वारा विवेकानंद सरस्वती जी की स्मृति में उनकी विश्राम स्थली गढ़ परिसर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया. दरअसल, स्वामी जी ने आज से क़रीबन 131 साल पहले सन 1891 में खेतड़ी जाते वक्त सीकर अग्रवाल समाज के गढ़ परिसर में कुछ दिन विश्राम कर सीकर की जनता को प्रवचन दिए थे, उनकी विश्राम स्थली को समाज द्वारा आज भी संजो कर रखा गया है. आज उनके जन्म दिवस को देश भर में युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर उनकी स्मृति में उनकी विश्राम स्थली गढ़ परिसर पर समाज प्रन्यास द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर स्वामी जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया. इस दौरान प्रन्यास के मंत्री अरुण फागलवा, सयुंक्त मंत्री अनिल खेतान, योगेश अग्रवाल व समाज के बंधुओ सहित सोमदत्त, रामवतार आदि कृष्ण सत्संग कॉलेज की प्रिन्सिपल व अध्यापिकाओं के अलावा काफ़ी संख्या में बालिकाए भी उपस्तिथ रही.

Comments are closed.