स्व. जगदीश महरिया एवं स्व. श्रीमती कैलाश महरिया की स्मृति में रक़्तदान शिविर आयोजित, 102 यूनिट रक़्त संग्रहित…
ओमेगा किड्स स्कूल में 102 यूनिट रक्तदान, जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया हौसला
पूर्व सरपंच एवं पार्षद रहे स्वर्गीय जगदीश महरिया एवं उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती कैलाश महरिया की स्मृति में बुधवार को रामदेव सिंह महरिया मार्ग पर ओमेगा किड्स स्कूल में विशाल रक़्तदान शिविर आयोजित किया गया | शिविर में युवा और क्षेत्रवासियों ने बढ चढ़कर भाग लिया | शिविर संयोजक महिपाल महरिया एवं ब्लड मोटीवेटर बी. एल. मील ने बताया कि शिविर का शुभारंभ पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया , पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष चिरंजी लाल महरिया, रणधीर महरिया ने स्वर्गीय जगदीश महरिया एवं श्रीमती कैलाश महरिया के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया |
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जगदीश महरिया एवं श्रीमती कैलाश महरिया मिलनसार एवं सच्चे समाजसेवी थे, जिन्होंने जीवन के आखिरी वक़्त तक गरीब और असहाय लोगों की सहायता कीशिविर में भूमि विकास बैंक अध्यक्ष कैलाश शर्मा, दौलतपुरा सरपंच दिनेश आर्य, अशफाक कायमखानी, प्रोफेसर गजेंद्र महरिया, बृजमोहन सुंडा राहुल बाजिया ,रक्त मोटीवेटर बी एल मील, श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज लैब अधीक्षक सत्येंद्र कुड़ी, सचिन महरिया. डॉ. जितेंद्र सिंह खीचड़ नंदलाल मील, हरीश जाखड़ , ओमेगा किड्स स्कूल की डायरेक्टर पूजा महरिया, वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल रजाक पंवार, मदनप्रकाश मावलिया, अनिल मील, प्रधानाचार्या अनिता आर्य, मनीष आर्य, डॉ उमेश धायल , डॉ मनीषा , संगीता सुंडा, महेन्द्र जाखड़, अजीत निर्वाण, फतेह सिंह महरिया, विकास सुन्डा सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों ने शिरकत कर रक़्तदाताओं का हौसला बढ़ाया l शिविर में 102 यूनिट रक़्त संग्रहित हुआ |
Comments are closed.