स्व. पंकज की स्मृति में ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान को एक लाख रुपए भेंट…
रामदेव सिंह टाकरिया ने चेक सौंपा
ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान को चुवास-फतेहपुर के रामदेव सिंह टाकरिया द्वारा स्व. पंकज की स्मृति में एक लाख रुपए की राशि भेंट की गई। यह चेक संस्थान के अध्यक्ष झाबरमल, उपाध्यक्ष बलबीर सिंह सारण, सचिव डॉ. रामकुमार सिंह जाखड़ और कोषाध्यक्ष रामनिवास मील को सौंपा गया।
इस अवसर पर संस्थान की सलाहकार समिति के संयोजक और पूर्व अध्यक्ष चैनसिंह आर्य, शिवनाथ सिंह भड़िया, जीजीए प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सोहनलाल और रामावतार भी उपस्थित थे।
Comments are closed.