हिंदुमलकोट में ड्रोन से हेरोइन तस्करी मामले में आरोपी गिरफ्तार…
पंजाब में सप्लाई के लिए पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने वाला तस्कर गिरफ्तार
16 अक्टूबर को भारतीय सीमा में ड्रोन से हेरोइन तस्करी के मामले में हिंदुमलकोट पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुरमेज सिंह ने स्वीकार किया कि उसने पाकिस्तान से चार बार में दो किलो हेरोइन मंगवाई और इसे पंजाब में सप्लाई किया। चौथी बार ड्रोन की कनेक्टिविटी टूटने के बाद ड्रोन भारतीय सीमा में गिर गया।
आरोपी की पहचान और तस्करी के तरीके
गुरमेज सिंह, जो गांव चार सी ओड़की का निवासी है, पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने के लिए तस्करों की मजबूत कड़ी के रूप में काम कर रहा था। उसे हर बार हेरोइन मंगवाने के बदले 50 हजार रुपए का लालच दिया जाता था। 16 अक्टूबर की रात, गुरमेज को हेरोइन रिसीव करने और पंजाब पहुंचाने के लिए 20 हजार रुपए एडवांस दिए गए थे।
तस्करी में शामिल अन्य आरोपी और गिरफ्तारी
16 अक्टूबर को ड्रोन से हेरोइन मंगवाने के दौरान ड्रोन की कनेक्टिविटी टूटने के बाद भी तस्करी जारी रही। 20 अक्टूबर को एक और खेप दो किलो हेरोइन मंगवाई गई थी। तस्करी के इस नेटवर्क में चार और लोग शामिल हैं, जिनमें से दो आरोपी गुरमेज के रिश्तेदार हैं।
एफआईआर और कार्रवाई
बीएसएफ अधिकारियों ने इस घटना की एफआईआर एक महीने पहले दर्ज करवाई थी, और अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Comments are closed.