हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार…
सीकर से गिरफ्तार हुआ हनी टाइगर, कार और हथियार बरामद
जवाहर नगर इलाके में 29 नवंबर को हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी औचित्य सिंह पंवार उर्फ हनी टाइगर और उसके साथी सद्दाम खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई कार और एक देशी कट्टा भी बरामद किया।
हनी टाइगर, जो मनीष सैनी गैंग से जुड़ा हुआ है, पर ₹20,000 का इनाम घोषित था। फायरिंग का उद्देश्य गवाह बने राहुल नंदा को डराना था। घटना के बाद हनी टाइगर सीकर में अपने साथी सद्दाम के यहां छुपा था और फिर मनाली फरार हो गया। जयपुर लौटने पर ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, हनी के खिलाफ जयपुर के विभिन्न थानों में सात मामले दर्ज हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
Comments are closed.