4000 लोग झूमे लियो व लायन्स क्लब की गरबा नाइट में…..

सीकर में लियो क्लब सीकर लायंस क्लब सीकर प्राइड द्वारा 2024 की सबसे बड़ी गरबा नाईट का हुआ आयोजन

राजस्थान के सीकर शहर में लियो क्लब सीकर और लायन क्लब सीकर प्राइड द्वारा आयोजित इस विशाल गरबा आयोजन में जहां तक हमारी नजर जा रही थी, बस झूमते हुए इंसानों का समंदर नजर आ रहा था। गोवा से डीजे जोयु के गानों पर थिरक-थिरक कर गरबा करते 4000 से अधिक युवक-युवतियों को देख कर ऐसा लग रहा था, जैसे सागर में लहरे हिलोरें मार रही हैं। गरबे की इस रात में झूमता सीकर का यह अद्भुत नज़ारा इस बात का प्रमाण है।गरबा नाईट 2024 पिछली बार की तरह इस साल भी सीकर का सबसे बड़ा डांडिया कार्यक्रम रहा।
इस इवेंट में 170 प्रतिभागियों ने दिखाया अपने गरबा व डांडिया डांस का अनोखा जलवा। जयपुर के मशहूर एंकर सचिन ने कार्यक्रम को अपने मस्ती भरे अंदाज़ में सराहा। कार्यक्रम के शानदार परफॉर्मेंस का पूर्ण श्रेय जाता है क्रॉसलैंड डांस क्रू से शिवाय और राहुल को और इवेंट के रंगीन आयोजन का श्रेय जाता है श्यामपुरा बालाजी इवेंट से दीपांशु मित्तल को। लायन मोहनीश चुग व लियो लायन सज्जन अग्रवाल ने कार्यक्रम की सफलता की ख़ुशी ज़ाहिर की और बताया कि कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग कैटेगेरी में डांडिया का रास रचा, जिसमें सिंगल महिलाओं, बच्चों और युवतियां के बीच मुकाबले हुए।


विजेताओं को बेस्ट कपल, बेस्ट कपल ड्रेस, बेस्ट लेडीज ड्रेस, बेस्ट लेडीज डांडिया, बेस्ट किड्स ड्रेस, बेस्ट किड्स डांडिया, बेस्ट गर्ल्स ड्रेस, बेस्ट गर्ल्स डांडिया और बेस्ट ग्रुप डांस का अवार्ड दिया गया। क्लब अध्यक्ष लियो सुमित गौड़ व लायन अखिलेश कौशिक ने यह बताया कि क्लब द्वारा लगभग 1300 टिकटों का वितरण हुआ जिससे 4000 से भी अधिक लोगों ने इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। साथ में लकी ड्रा उपहार भी निकल गए जो फाइनल टच एंड होम डेकोर द्वारा दिए गए। उन्होंने कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए सभी समिति सदस्यों,क्लब सदस्यों और सीकर शहरवासियों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के टाइटल स्पॉन्सर रहे- होटल सिया इन। मुख्य स्पॉन्सर रहे- यूनिमैक्स सच्चा सोना सोप,जैन डेंटल क्लिनिक,रंगरीति बीबा,जीविका सोनोग्राफी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर,इंफिनिटी यूनिसेक्स ब्यूटी सैलून, गौरव हॉस्पिटल,पावर फिट जिम,तिरुपति डोसा,फाइनल टच होम डेकोर,हेल्थ गुरु, बागवान रियल स्टेट, ट्रू माइंड्स कोचिंग क्लासेस, एनी प्रिंट,सॉल्यूशन अकैडमी और कल्की शामिल रहे।कार्यक्रम के साथी सहयोगी रहे – शर्मा साउंड,साईं बाबा स्टूडियो,ओम डिजिटल स्टूडियो।

Comments are closed.