66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता: प्रिंस के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि एवं रिकाॅर्डतोड़ प्रदर्शन
सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी एवं राजस्थान बोर्ड प्रिंस स्कूल ने 33 खेलकूद में प्रिंस एकेडमी व प्रिंस स्कूल विजेता, 23 में उपविजेता, विभिन्न खेलकूद में 120 स्वर्ण सहित कुल 300 पदक भी जीते, 41 खेलों में रिकाॅर्ड 280 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ.
शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी एवं राजस्थान बोर्ड प्रिंस स्कूल ने अब तक कुल 33 खेलकूद प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर विजेता, 23 में उपविजेता एवं 8 में तृतीय स्थान हासिल किया है.विभिन्न खेलकूदों में प्रिंस की टीमों ने ताईक्वाडों, जुड़ो, बाॅक्सिंग, तैराकी, कुश्ती, कूडो, तीरंदाजी, कराटे, वुशु, साईक्लिंग रोड, साईक्लिंग ट्रेक, शूटिंग, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, रोलर स्केटिंग व एथलेटिक्स जैसी स्पद्र्धाओं में 120 स्वर्ण, 91 रजत व 89 कांस्य सहित कुल 300 पदक भी हासिल किये हैं. गौरतलब है कि अभी तक तीन चरण की प्रतियोगिताएं हुई है. 17 एवं 19 वर्ष में चतुर्थ चरण में एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं होना शेष है.प्रिंस ने बास्केटबाॅल में 19, 17 वर्ष छात्र एवं 19 वर्ष छात्रा तीनों वर्गों में विजेता का खिताब जीता है. इसी प्रकार हैण्डबाॅल 19 एवं 17 वर्ष छात्र, बैडमिंटन 19, 17 वर्ष छात्र एवं 19 वर्ष छात्रा तीनों वर्गों में, कुश्ती 19 वर्ष छात्र एवं छात्रा, ताईक्वाडों 19, 17 वर्ष छात्र एवं 19, 17 वर्ष छात्रा चारों वर्गों में, पावर लिफ्टिंग 19, 17 वर्ष छात्र एवं 19, 17 वर्ष छात्रा चारों वर्गों में, शतरंज 19 वर्ष छात्र एवं 19, 17 वर्ष छात्रा तीनों वर्गों में, वुशु 19 एवं 17 वर्ष छात्र, टेबल टेनिस 19 एवं 17 वर्ष छात्र, रग्बी फुटबाॅल 19 एवं 17 वर्ष छात्र, टेनिस क्रिकेट 19 वर्ष छात्रा, साईक्लिंग रोड 19 वर्ष छात्रा, थ्रो-बाॅल 17 वर्ष छात्र, क्रिकेट 17 वर्ष छात्रा तथा नेटबाॅल 14 वर्ष छात्र में विजेता का खिताब जीता है.इसके साथ ही 41 खेलों में रिकाॅर्ड 280 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर हुआ है जिनमें क्रिकेट से 25, बाॅक्सिंग से 24, हैण्डबाॅल से 15, बास्केटबाॅल से 14, कुष्ती से 14, शूटिंग से 13, पावर लिफ्टिंग से 13, वेट लिफ्टिंग से 13, वुषु से 12, ताईक्वांडो से 12, साॅफ्टबाॅल से 9, कराटे से 9, टेनिस बाॅल क्रिकेट से 8, बैडमिंटन से 7, रग्बी फुटबाॅल से 7, थ्रो-बाॅल से 7, साईक्लिंग रोड से 7, एथलेटिक्स से 6, शतरंज से 6, टेबल टेनिस से 5, साईक्लिंग ट्रेक से 5, टग आॅफ वार से 5 खिलाड़ी आदि शामिल हैं. अन्य खेलों में भी प्रति खेल 1 से 4 तक की संख्या में खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है.खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि एवं रिकाॅर्डतोड़ प्रदर्शन पर संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, ब्रिगेडियर बीबी जानू, कर्नल वीर सिंह जादौन, प्रबंध निदेशक रमाकान्त स्वामी, प्रबंध निदेशक मनोज ढ़ाका, प्रिंसिपल एम आर अग्रवाल आदि ने विजेता, उपविजेता टीम तथा पदक विजेता खिलाड़ियों एवं कोचेज को बधाईयां दी व आगामी टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं दी.
चूरू, सीकर, झुंझुनू की सबसे सटीक एवं तेज खबरें देखने के लिए जुडे शेखावाटी अब तक न्यूज से
Comments are closed.