69वीं कीड़ा प्रतियोगिता फुटबॉल का शुभारंभ

69वीं कीड़ा प्रतियोगिता फुटबॉल का शुभारंभ

सीकर।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तारपुरा में 69वीं कीड़ा प्रतियोगिता फुटबॉल का शुभारंभ विधायक  राजेंद्र पारीक द्वारा बनाए गए मंच पर उनके प्रतिनिधि के रूप कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष राजेश सैनी शामिल हुए।
कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन, स्टाफ और ग्रामीणजनों ने विधायक द्वारा कराए गए विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही विद्यालय परिसर में महिला शौचालय व दर्शक दीर्घा की आवश्यकता रखी गई।

विधायक राजेंद्र पारीक ‌से श्रवण सिंह शेखावत के साथ चर्चा के उपरांत मंच से ही विधायक कोटे से ₹12,00,000 (बारह लाख रुपए) के विकास कार्यों की स्वीकृति की घोषणा की। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पवनमोदी , घनश्याम खंडेलवाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विद्यालय प्रबंधन, स्टाफ एवं समस्त ग्रामवासियों ने विधायक महोदय का हार्दिक आभार प्रकट किया।

Comments are closed.