99.20 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रिंस स्कूल की विदुषी बनी टॉपर, 12वीं आर्ट्स में प्रिंस के 18 विद्यार्थी 95 प्रतिशत से ऊपर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित कक्षा 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में सीकर स्थित प्रिंस स्कूल की छात्रा विदुषी शेखावत ने 99.20 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश की टॉपर बनी है. साथ ही प्रियंका चौधरी ने 98.40 प्रतिशत अंक हासिल किये है. सृष्टि शर्मा ने 97.60 प्रतिशत, अंकित गढ़वाल  ने 97.40 प्रतिशत, मानसी ने 96.60 प्रतिशत, पलक ने 96.60 प्रतिशत, हरदास ने 96.20 प्रतिशत, परवेंदर मंगल ने 96.20 प्रतिशत, परमिला ने 96.00 प्रतिशत, रेखा चैधरी ने 95.80 प्रतिशत, साक्षी ने 95.80 प्रतिशत एवं खुशी शर्मा ने 95.60 प्रतिशत, नेहा चैधरी ने 95.40 प्रतिशत, खेतेश चैधरी ने 95.20 प्रतिशत, खुशबू बिजारनिया ने 95.20 प्रतिशत, कोमल कंवर ने 95.20 प्रतिशत, दीपांजली परमार ने 94.80 एवं रेणु रिजवी ने 94.80 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं.

प्रिंस के 18 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ऊपर एवं 68 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर एवं 114 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं.

चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि प्रिंस स्कूल में सभी विद्यार्थी बोर्ड के साथ ही कॉम्पिटिशन स्कूलिंग पैटर्न पर अध्ययन करते हैं. बोर्ड रिजल्ट में उत्कृष्ट अंक प्राप्त विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में भी स्टेट टाॅप-10 रैंक में अपनी जगह बनाई है. एसटीएसई में परवेंदर मंगल ने राज्य स्तर पर प्रथम रैंक, अंकित गढ़वाल ने द्वितीय रैंक, प्रियंका चौधरी ने चौथी रैंक, विदुषी शेखावत ने पांचवीं रैंक व हरदास ने छठी रैंक हासिल की है. साथ ही उत्कृष्ट अंक प्राप्त लगभग सभी विद्यार्थी एसटीएसई में भी चयनित हुए हैं.

विद्यार्थियों की ऐतिहासिक सफलता पर प्रिंस स्कूल में जश्न का माहौल रहा. शानदार आतिशबाजी की गई, मिठाइयां बांटी गई. टॉपर्स विद्यार्थियों का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया. प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रिंसिपल एम.आर. अग्रवाल व शिक्षकों ने उत्कृष्ट रिजल्ट पर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाइयां दी. 

99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त विदुषी शेखावत बनना चाहती है जज

12वीं आर्ट्स रिजल्ट में प्रिंस स्कूल की छात्रा विदुषी शेखावत ने 99.20 प्रतिशत अंक हासिल कर आर्ट्स जैसे संकाय में उच्च स्कोरिंग का नया रिकॉर्ड बनाया है. विदुषी ने पॉलिटिकल साइंस एवं ज्योग्राफी में 100 में से 100 अंक हासिल किये है. हिस्ट्री में 99, इंग्लिश में 99 एवं हिन्दी में 98 अंक हासिल किये हैं. विदुषी भविष्य में जज बनना चाहती है. मूलतः दुजोद, सीकर निवासी विदुषी के पिता अजय सिंह शेखावत मध्य प्रदेश में एक रिसोर्ट में कार्यरत हैं जबकि माता बसु कंवर गृहिणी हैं. इस सफलता के लिए विदुषी ने स्कूल के बाद प्रतिदिन 5-6 घंटे नियमित अध्ययन किया. अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं प्रिंस स्कूल के शिक्षकों को दिया है. पढ़ाई के अतिरिक्त विदुषी डांस, बुक रिडिंग का भी शौक रखती है.

प्रियंका चौधरी ने हासिल किये 98.40 प्रतिशत अंक

12वीं आर्ट्स रिजल्ट में प्रिंस स्कूल की प्रियंका चौधरी ने 98.40 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. प्रियंका ने पॉलिटिकल साइंस एवं ज्योग्राफी में 100 में से 100 अंक हासिल किये है. हिस्ट्री में 99, इंग्लिश में 98 एवं हिन्दी में 95 अंक हासिल किये हैं. किशनगढ़ रेनवाल निवासी प्रियंका के पिता संतोष कुमार शिक्षक हैं जबकि माता सरिता देवी गृहिणी हैं. प्रियंका भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है. प्रियंका ने इस सफलता के लिए प्रिंस स्कूल के छात्रावास में रहकर नित्यप्रति 6-7 घंटे सेल्फ स्टडी की, साथ ही मोबाइल एवं सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी. प्रियंका ने सफलता का श्रेय माता-पिता एवं प्रिंस स्कूल के शिक्षकों को दिया है. 

Comments are closed.