लायंस क्लब सीकर शक्ति का गठन: अल्का शर्मा अध्यक्ष, पूजा शर्मा सचिव एवं पूनम शर्मा कोषाध्यक्ष बनी

अल्का शर्मा अध्यक्ष, पूजा शर्मा सचिव एवं पूनम शर्मा कोषाध्यक्ष बनी

पीडित मानवता की सेवा में लायंस क्लब सीकर परिवार में एक नए क्लब लायंस क्लब सीकर शक्ति का गठन हुआ है। नवगठित क्लब में लायन अलका शर्मा को अध्यक्ष, लायन पूजा शर्मा को सचिव एवं लायन पूनम शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। क्लब अध्यक्ष लायन अलका शर्मा ने बताया कि लायंस क्लब सीकर शक्ति मैं सभी सदस्य महिलाएं हैं एवं क्लब का मुख्य उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा, नारी सशक्तिकरण, अंधता निवारण, नशा मुक्ति एवं गरीब बच्चों को अच्छी परवरिश में सहायता देना रहेगा। लायंस क्लब सीकर शक्ति द्वारा आगामी अगस्त माह में 4 अगस्त से 10 अगस्त तक प्रतिदिन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 10 अगस्त को विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इन वृक्षारोपण कार्यक्रमों में 500 से अधिक 4 फीट से बड़े वृक्ष लगाए जाएंगे। इसके अलावा 6 जुलाई को सांस्कृतिक कार्यक्रम लहरियो का आयोजन किया जाएगा एवं 9 अगस्त को रक्षाबंधन दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जाएगा। लायंस क्लब सीकर शक्ति के गठन पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांतपाल, रीजन चेयर पर्सन, विभिन्न क्लबो के अध्यक्षों एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई है।

Comments are closed.