प्रिंस ओलंपियाड-2025 में 75 करोड़ की छात्रवृत्ति एवं जापान का भ्रमण

60 लाख रुपये के नकद पुरस्कार, 2600 विद्यार्थियों को किया जायेगा पुरस्कृत निःशुल्क होगा रजिस्ट्रेशन

देश की बहुप्रतीक्षित प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा प्रिंस ओलंपियाड-2025 का शुभारंभ पोस्टर विमोचन के साथ सीकर स्थित प्रिंस एजुकेशन हब कैंपस में आयोजित प्रेस वार्ता में हुआ। किसी भी बोर्ड एवं किसी भी विद्यालय में कक्षा 5वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
इस मेगा टेलेंट शो में 75 करोड़ रू. की छात्रवृत्ति, 60 लाख रू. के नकद पुरस्कार एवं जापान का शैक्षणिक भ्रमण भी शामिल हैं। प्रिंस ओलंपियाड में भाग लेने के लिए प्रिंस एजुकेशन हब की वेबसाइट पीओ.प्रिंसएडुहब.कॉम पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। परीक्षा पूर्णतया निःशुल्क है। परीक्षा, पाठ्यक्रम, पुरस्कार, छात्रवृत्ति एवं आवश्यक निर्देश से सम्बन्धित सभी जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
दो चरणों में आयोजित होगा प्रिंस ओलंपियाड : प्रिंस ओलंपियाड के प्रथम चरण का आयोजन दिनांक 28 सितंबर, 5 अक्टूबर एवं 12 अक्टूबर 2025 को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में होगा। विद्यार्थी किसी भी एक दिन इस परीक्षा में शामिल हो सकता है।
प्रथम चरण में चयनित प्रतिभागी द्वितीय चरण में शामिल हो सकेंगे। द्वितीय चरण का आयोजन 9 नवम्बर, 2025 को सीकर में कक्षावार ऑफलाइन किया जायेगा।
पुरस्कार : प्रिंस ओलंपियाड के द्वितीय चरण में कक्षा 8वीं एवं 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी को जापान का शैक्षणिक भ्रमण, द्वितीय रैंक पर 51 हजार रू. का नकद पुरस्कार, तृतीय रैंक पर 21 हजार का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। कक्षा 5, 6, 7, 9, 11 व 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी को जापान का शैक्षणिक भ्रमण, द्वितीय रैंक पर 21 हजार रू. का नकद पुरस्कार, तृतीय रैंक पर 11 हजार का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। सभी कक्षाओं में कुल 2600 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
छात्रवृत्ति : प्रिंस ओलंपियाड के प्रथम एवं द्वितीय चरण में प्राप्त रैंक के अनुसार विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क में 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति भी दी जायेगी।
प्रेस वार्ता में प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन सहित प्रबंधन सदस्यों ने प्रिंस ओलंपियाड-2025 के पोस्टर विमोचन के साथ कहा कि प्रिंस ओलंपियाड के माध्यम से विद्यार्थी को नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का आंकलन करने के साथ ही देश के प्रतिष्ठित प्रिंस एजुहब की विभिन्न संस्थाओं में बड़ी छात्रवृत्ति के साथ अध्ययन का अवसर भी मिलेगा।

Comments are closed.