प्रिंस रेजिडेंशियल स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन
प्रिंस रेजिडेंशियल स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन
सीकर
पालवास-श्यामपुरा, सीकर स्थित प्रिंस रेजिडेंशियल स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 42 सदस्यीय स्टूडेंट काउंसिल का गठन कर उन्हें कर्तव्य निर्वहन की जिम्मेदारियाँ सौंपी गयी तथा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
काउंसिल में वंश हेड बाॅय, दिव्या हेड गर्ल, आयुष, राहुल, अंशु व रवीना को स्पोर्ट्स कैप्टन, झलक, साक्षी, भूमि व स्नेहा को कल्चरल इंचार्ज, आस्था, लोकेंद्र, ईशिका व भूवन को डिसिप्लिन इंचार्ज तथा मनजिंदर, पुष्पांजलि, चेष्टा व देवराज को लिंग्विस्टिक इंचार्ज नियुक्त किया गया।
इसी प्रकार आजाद हाउस से रोहित व आयुष, कलाम हाउस से इरफान व विनीता, प्रताप हाउस से मिताली व सुमन एवं टैगोर हाउस से आकांक्षा व अश्विनी को क्रमशः हाउस कैप्टन व वाइस हाउस कैप्टन नियुक्त किया गया।
समारोह में प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, प्रबंध निदेशक रामचरण यादव, एकेडमिक हेड पी.के. बराला एवं विक्रम सिंह शेखावत ने बतौर अतिथि शिरकत की। अतिथियों ने नवगठित स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों को सैसे व बैज प्रदान कर नेतृत्व क्षमता की भावना के विकास हेतु स्कूली जीवन में स्टूडेंट काउंसिल का महत्व बताया।
Comments are closed.