ग्रामीण ओलंपिक में जिलास्तर के मुकाबले शुरू, 12 ब्लॉक की 107 टीमें होंगी शामिल

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक में कल से शुरू होने जा रहें जिलास्तर के मुकाबले की तैयारियां पूरी कर ली गई है. टीमों में 1134 खिलाड़ी भाग लेंगे.

राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक में कल से  जिलास्तर के मुकाबले शुरू होने जा रहें हैं. एक अक्टूबर तक ब्लाॅक की विजेता टीमाें दमखम दिखाएंगी. छह खेलाें में 12 ब्लाॅक की 107 टीमें भाग्य आजमाएंगी. टीमाें में 1134 खिलाड़ी शामिल हैं.

वाॅलीबाॅल, शूटिंग वाॅलीबाॅल, कबड्डी, खाे-खाे, टेनिस बाॅल क्रिकेट के मुकाबले जिला स्टेडियम में हाेंगे. जबकि हाॅकी मैच प्रिंस ओर मैट्रिक स्कूल में खेले जाएंगे.

जिला खेल अधिकारी अशाेक कुमार ने बताया कि जिलास्तर पर मुकाबले शुरू कराने की तैयारियां कर ली गई है. खेल मैदानाें की मार्किंग व रैफरी नियुक्त कर दिए हैं. रैफरी शिक्षा विभाग ने प्रतिनियुक्ति पर लगाए हैं.

अशाेक कुमार ने बताया कि पेयजल, साफ-सफाई, तकनीकी कमेटियों का गठन और खेल सामग्री जुटा ली है. जिला स्तर की विजेता टीमें स्टेट लेवल पर भाग लेंगी. 

Comments are closed.