राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का चौथा स्थापना दिवस, बेनीवाल को सीएम पद पर जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं ने ली शपथ
आरएलपी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर पार्टी का चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया. जिला अध्यक्ष ने कहा भाजपा-कांग्रेस से हर वर्ग परेशान है. हनुमान बेनीवाल ने सर्वसमाज के लिए काम किया.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सीकर ने चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया. रालोपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट होने को कहा. चुनाव में हनुमान बेनीवाल को सीएम पद पर जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं ने शपथ ली. शहर के बद्री विहार में स्नेह मिलन और कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया. सम्मेलन में दूर-दराज से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
जिलाध्यक्ष महेन्द्र डोरवाल ने कहा रालोपा के मुखिया हनुमान बेनीवाल के निर्देश पर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर चौथा स्थापना दिवस मनाने के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया हैै, सम्मेलन से पहले वाहन रैली निकाली गयी, डोरवाल ने कहा इस मौके पर दीपावली स्नेह मिलन भी किया गया और कार्यकर्ताओं को मिशन 2023 के लिए एकजुटता का संदेश दिया गया.
डोरवाल ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने जन विरोधी काम किए है. आम आदमी पूरी तरह से त्रस्त हो चुका है. वहीं बेनीवाल सर्व समाज को साथ लेकर कार्य कर रहे है. उनके पास कोई भी समस्या लेकर पहुंचता है तो उसका जल्द निराकरण होता है. ऐसे में अब आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को नए अवतार के रूप में लाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का संकल्प दिलाया गया है. डोरवाल ने कहा कि कार्यकर्ता वार्डों में जाकर लोगों से संपर्क करेंगे. हनुमान बेनीवाल की विचारधारा को वर्ग तक पहुंचाया जाएगा. इसके साथ ही वार्ड लेवल तक कमेटी बनाई जाएगी.
प्रदेश मंत्री हरि नागा ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने हर वर्ग को परेशान किया है. किसान, मजदूर जिस स्थिति से गुजर रहा है, उससे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. राजस्थान में एक विकल्प हनुमान बेनीवाल है, जो हर वर्ग को साथ में लेकर काम करना जानता है. हनुमान बेनीवाल आगामी चुनाव में सीएम बनते है तो हर वर्ग का विकास होगा.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि चुनाव में कार्यकर्ता दिन-रात काम कर राजस्थान के भाग्य को बदल सकता है. इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास प्रचार, दिलसुख चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Comments are closed.