सीकर: तापमान में 2.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज, अगले दो दिन तापमान में उतार-चढ़ाव, मकर सक्रांति पर शीतलहर चलने की संभावना

कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि इससे पहले मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया था.

शीतलहर का असर कम होने से आज तापमान में ढाई डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सीकर के फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया है. फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर जिले में 13 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके बाद 14 जनवरी को शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. 

सीकर जिले के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि इससे पहले मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया था. केंद्र के बाबूलाल कुमावत के मुताबिक पूरे दिन साउथ ईस्ट हवा एक्टिव रहने के चलते तापमान में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं आज सुबह बादल भी छाए रहे.

केंद्र के कुमावत ने बताया कि फिलहाल आज भी साउथ ईस्ट हवा एक्टिव रहेगी. आगामी 2 से 3 दिन तापमान में उतार-चढ़ाव होगा. वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो सीकर जिले में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक शीतलहर और कोहरे का कोई अलर्ट जारी नही किया गया है. इस दौरान सीकर जिले में मौसम भी शुष्क रहने वाला है. हालांकि 14 जनवरी को शीतलहर चलने की संभावना है. 

Comments are closed.