भगवान परशुराम 2023: श्री परशुराम जन्मोत्सव आयोजन समिति सीकर की ओर से 22 अप्रैल काे हाेने वाले जन्माेत्सव कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. समिति ने इसके लिए विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण साधु-संताें की अगुवानी में निकाली जानी वाली शाेभायात्रा रहेगी. जिसमें शेखावाटी सहित प्रदेशभर से आने वाले दाे दर्जन से ज्यादा साधु-संत हिस्सा लेंगे. महिलाएं पीली पाेषाक व पुरुष सफेद वेशभूषा धारण कर यात्रा में शामिल हाेगे. शाेभायात्रा में पंजाबी बैंड व ऊंट-घाेड़ों का लवाजमा भी खास आकर्षण रहेगा.
आयोजन समिति के संयोजक राजेन्द्र खण्डेलवाल ने बताया कि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को विप्र समाज इस बार दुगुने उत्साह और भव्यता के साथ मनाने जा रहा है, इसके लिए समाज ने युद्ध स्तर पर तैयारियां की है. पूर्व संध्या पर 21 अप्रेल 2023 शुक्रवार को महर्षि परशुराम पार्क के पास दीपोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन होगा, जो सायं 7.15 बजे से देर रात तक चलेगा, जिसमें प्रसिद्ध संतों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किये जायेंगे.
जन्माेत्सव कार्यक्रम में राघवाचार्य महाराज, दिनेश गिरी महाराज, चंद्रमादास महाराज, भगवान दास महराज, निरवृतिदास महाराज, महावीरजति महाराज, अवधेशाचार्य, अश्वनीदास, मनाेहर शरण दास, सहित विभिन्न स्थानाें से आए साधु-संत मौजूद रहेंगे.
महिला प्रकोष्ठ संयोजक सम्पत्ति मिश्रा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि सभी विप्र बन्धुओं से शोभायात्रा के दौरान अपने प्रतिष्ठान आधे दिन तक बन्द रखकर पुष्प वर्षा करने की अपील की. उन्होंने सर्वसमाज से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया. प्रेस वार्ता का संचालन गिरीश प्रधान ने किया. इस दौरान रतनलाल शर्मा, पुरुषोत्तम पाण्डे, मोहरसिंह गौड़, सुरेश शर्मा, गिरीश प्रधान, एडवोकेट जितेन्द्र शर्मा, संजय शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, अर्चना पारीक, सीमा पाण्डे, सुभाष शर्मा, राजकुमार पारीक आदि भी मौजूद रहे.
शोभायात्रा शनिवार को प्रात: 8.15 बजे परशुराम पार्क, रामलीला मैदान, सीकर से रवाना होगी. जो घण्टाघर, सूरजपोल गेट, जाट बाजार, कोतवाली रोड़, बजाज रोड़, दधिमथी माता मंदिर, तापडिय़ा बगीची, स्टेशन रोड़, मीनाक्षी रोड़, शीतला चौक, महामंदिर रोड़ होते हुए वापस परशुराम पार्क पहुंचेगी. रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया जायेगा.
Comments are closed.