भगवान परशुराम का विधाध्यन….

सीकर शहर में डोलिया का बास स्थित परशुराम भवन में चल रहे श्रीपरशुराम ज्ञान कथा सप्ताह के पांचवें दिन 29 सितम्बर को भगवान परशुराम की विधाध्ययन के बारे में विस्तार से बताया।इस मौके पर पालवास के श्री करणी माता मंदिर के पीठाधीश्वर चन्द्रमादास महाराज ने अपने उद्बोधन में परशुराम जी जुड़ी कथा सुनाई व पितृ एवं मातृ भक्ति के बारे में भी बताया तथा गौ सेवा से जुड़ने का आह्वाहन किया। सीकर में पहली बार हो रही यह कथा दोपहर बाद तीन बजे से प्रारम्भ होती है व्यासपीठ से स्वामी वैद्य श्री ब्रह्मर्षी पाटल फलाहारी महाराज ने भगवान परशुराम की कथा सुना रहे हैं। सोमवार को छठवें दिन महाराज श्री भगवान परशुराम से जुड़े संघषौ के प्रसंगों पर प्रकाश डालेंगे। उन्होंने आज ब्राह्मणों को उनके कर्तव्य कर्म के बारे में बताया तथा भगवान परशुराम का संकीर्तन करवाया। आज कथा में मुख्य रूप से महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल बोचीवाल, ताराचंद चोटिया, पूर्व विधायक राजकुमारी खण्डेलवाल, नंदकिशोर रिणवा, गिरधारी लाल डीडवानिया,बी डी सिंधी, संतोष खण्डेलवाल, गो सेविका ज्योति तनवानी उर्मिला पीपलवा, सुशीला पीपलवा, संध्या अवस्थी पायल कुमावत आदि भक्त लोग उपस्थित हुए।

Comments are closed.