सीकर: पूर्व सरपंच कमलेश राव की मौत, गाय के हमले से जुड़ा मामला आया सामने…
मामले में हत्या की आशंका, जांच में सामने आया हार्ट पंचर का कारण
सीकर के जुराठड़ा गांव के पूर्व सरपंच कमलेश राव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। उनके सीने पर गाय के सिंग के निशान पाए गए हैं। पहले परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह बात सामने आई कि मौत का कारण हार्ट पंचर और बाइक स्लिप होना था।
घटना का विवरण
घटना गोकुलपुरा थाना इलाके की है। रात करीब 1 बजे कमलेश राव घर से 800 मीटर दूर घायल अवस्था में पाए गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को बाइक स्लिप होने के निशान मिले। सीसीटीवी फुटेज में रात के समय गाय के घटनास्थल के पास घूमते हुए दिखाई दी, जिससे पुलिस ने इसे गाय के हमले से हुई दुर्घटना का मामला माना।
परिवार की शुरुआती शंका
मृतक के परिवार ने शुरुआत में हत्या का आरोप लगाया। उनके अनुसार, पूर्व सरपंच सरदार राव की 2017 में राजनीतिक रंजिश के चलते हत्या हुई थी, जिससे परिवार को कमलेश राव की हत्या की आशंका थी। हालांकि, जांच में सामने आया कि कमलेश राव की मौत गाय के हमले और बाइक के स्लिप होने से हुई है।
पुलिस का निष्कर्ष
गोकुलपुरा एसएचओ दिलीप सिंह और टीम ने घटनास्थल से गाय के सींग पर खून के निशान पाए और सैंपल जांच के लिए लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट पंचर होने की पुष्टि हुई। इसके बाद परिजन भी मौत के कारणों से संतुष्ट हो गए।
पुलिस टीम की कार्रवाई
मामले की जांच में सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों का अहम योगदान रहा। जांच टीम में एसएचओ दिलीप सिंह, एएसआई रंगलाल, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, और अन्य सदस्य शामिल रहे।
Comments are closed.