सीकर: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, 7.10 लाख रुपए की ठगी का मामला…
मामले में दो युवकों से लाखों की ठगी, धोद पुलिस ने शुरू की जांच मामले में दो युवकों से लाखों की ठगी, धोद पुलिस ने शुरू की जांच
सीकर के धोद क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नागौर के दो युवकों ने दो लोगों को झांसे में लेकर 7.10 लाख रुपए ऐंठे और उन्हें टूरिस्ट वीजा पर यूरोप भेज दिया। अब सीकर की धोद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला कैसे हुआ?
धोद क्षेत्र के निवासी बंशीधर ने पुलिस में शिकायत दी कि उनके बेटे और एक अन्य युवक से 3 महीने पहले नागरमल और झाबरमल, जो अड़कसर के निवासी हैं, मिले थे। इन दोनों ने युवकों को यह कहकर झांसा दिया कि वे उन्हें यूरोप, विशेष रूप से मॉरीशस, में अच्छी नौकरी दिलवाएंगे। उन्हें वाहन चलाने का काम मिलेगा और हर महीने अच्छी तनख्वाह भी मिलेगी। इसके लिए इन लोगों ने 3.60 लाख रुपए की मांग की थी।
ठगी का खुलासा
बंशीधर के बेटे और दूसरे युवक ने इस झांसे में आकर क्रमशः 3.60 लाख और 3.50 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद उन्हें विदेश भेज दिया गया। लेकिन जब 4 नवंबर को दोनों युवकों ने फोन किया, तो उन्होंने बताया कि यूरोप में भेजने का वादा पूरा नहीं हुआ। दोनों को टूरिस्ट वीजा पर भेजा गया था और वहां कोई कंपनी नहीं है। 17 नवंबर को उन्हें वापस इंडिया भेजने का कहा गया।
पुलिस जांच
धोद पुलिस ने इस धोखाधड़ी के मामले में जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बना रही है।
Comments are closed.