जमीन विवाद ने ली हिंसक मोड़: बेटे-बहू ने बुजुर्ग मां से की बेरहमी…
बाड़मेर: पारिवारिक विवाद बना बुजुर्ग महिला के लिए त्रासदी
राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद ने एक दर्दनाक रूप ले लिया। 75 वर्षीय लाभूदेवी पर उनके छोटे बेटे और बहू ने खेत में काम करते हुए हमला किया। मां को खेत में घसीटा गया, लाठी से पीटा गया और छाती पर पैर रखकर मारा गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
घटना का विवरण
रविवार सुबह बलाऊ गांव में लाभूदेवी अपने खेत में काम कर रही थीं। तभी छोटे बेटे रेवाराम (36) और उसकी पत्नी वाली देवी (30) ने उन पर हमला कर दिया। पहले उनके पैरों को पकड़कर घसीटा, फिर लाठी से मारपीट की। मां की चीख-पुकार सुनकर बड़ा बेटा मगाराम (48) मौके पर पहुंचा और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।
पारिवारिक विवाद की जड़
मगाराम ने बताया कि 54 बीघा जमीन में हिस्से को लेकर विवाद लंबे समय से चल रहा था। छोटे बेटे रेवाराम को शक था कि मां मगाराम का पक्ष ले रही हैं, जिससे उसका हिस्सा कम हो जाएगा। इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और मां को बुरी तरह पीटा गया।
पुलिस की कार्रवाई और वीडियो की भूमिका
घटना के बाद पुलिस ने रेवाराम और उसकी पत्नी को डिटेन कर लिया। दो वीडियो सामने आए हैं, जिनमें साफ दिख रहा है कि महिला को बेरहमी से घसीटा और पीटा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.