प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित…

गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन

एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर के फाउंडेशन कैम्पस के नीट, जेईई, एनडीए, जेट, सीयूटी के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए एकेडमिक हैड प्रमोद भारद्वाज ने बताया कि फाउंडेशन केम्पस में आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में उच्च रैंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मैडल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। जिसमें तनिषा कृष्णिया, अंजली कुमारी, पूजा कंवर, आर्यन, अंकिता नेहरा, होशियार गिरी, अम्बिका चैधरी, अनिता चैधरी, तनिशा स्वामी, तमन्ना, पंकज कुमार, आदित्य कुमार, अभिषेक ने गोल्ड मैडल पर कब्जा किया। संस्था निदेशक रामनिवास ढाका ने अपने उद्बोधन में बताया कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को साधते हुए मेहनत करते रहना चाहिए। इस अवसर पर सहनिदेशक गोपाल सिंह, प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी, प्रबंधन सदस्यों सहित बच्चें उपस्थित रहे।

Comments are closed.