सीकर में बढ़ी सर्दी, तापमान 7 डिग्री से नीचे…
पहाड़ी बर्फबारी का असर, अगले दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार
सीकर में सर्दी का असर तेज हो गया है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद जिले में तापमान में गिरावट देखी जा रही है। आज सीकर का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सोमवार के मुकाबले 1.3 डिग्री कम है। हल्का कोहरा भी सुबह के समय कुछ इलाकों में छाया रहा। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में कोहरे का दायरा बढ़ सकता है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है।
तापमान का विश्लेषण
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में बीते तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रविवार को यह 12.2 डिग्री था, जो सोमवार को 7.5 और मंगलवार को 6.5 डिग्री तक पहुंच गया। विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर के अंत तक ठंड का असर और तीव्र होगा।
कड़ाके की सर्दी का अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि उत्तरी हवाओं के दबाव के चलते दिसंबर और जनवरी में प्रदेश में सर्दी अपने चरम पर होगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान में और गिरावट के साथ-साथ शीतलहर चलने की भी संभावना जताई गई है।
Comments are closed.