एमएससी केमिस्ट्री में रिक्त सीटों को लेकर विरोध प्रदर्शन…

गवर्नमेंट साइंस कॉलेज, सीकर में छात्रों की नाराजगी

सीकर के गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में एमएससी केमिस्ट्री के एसएफएस (सेल्फ फाइनेंस) कोर्स में रिक्त सीटों को लेकर छात्रों ने कॉलेज में जोरदार प्रदर्शन किया। एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कॉलेज आयुक्तालय के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने प्रशासनिक उदासीनता को लेकर आक्रोश जताया।

सेल्फ फाइनेंस सीटों का मुद्दा
एसएफआई के अध्यक्ष कपिल शर्मा ने जानकारी दी कि एमएससी केमिस्ट्री में 20 सेल्फ फाइनेंस सीटें हैं, जिनमें से केवल 9 पर आवेदन आए हैं। हालांकि, जयपुर आयुक्तालय ने अब तक इन सीटों की सूची जारी नहीं की है। संगठन की मांग है कि या तो इन 9 सीटों की सूची जल्द जारी की जाए या फिर 20 सेल्फ फाइनेंस सीटों को सरकारी घोषित किया जाए, ताकि अधिक छात्रों को फायदा मिल सके।

एसएफआई का अल्टीमेटम
एसएफआई ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो संगठन उग्र प्रदर्शन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।

प्रदर्शन में छात्र नेताओं की भागीदारी
प्रदर्शन के दौरान एसएफआई के जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुर्जर, छात्रसंघ महासचिव गजेंद्र वर्मा, रींगस तहसील अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर और अन्य छात्र नेता मौजूद रहे।

Comments are closed.