हरदयाल स्कूल में विशेष जरूरतमंद छात्रों के लिए मेडिकल असेसमेंट शिविर आयोजित
विभिन्न विभागों की भागीदारी से छात्रों को मिला लाभ
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देश पर हरदयाल स्कूल में सोमवार को दो दिवसीय मेडिकल असेसमेंट शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को चिकित्सा एवं अन्य सुविधाएं प्रदान करना था। शिविर में चिकित्सा, शिक्षा, रोडवेज और एलिम्को विभागों की स्टॉल लगाई गईं, जहां छात्रों को विभिन्न सेवाएं दी गईं।
शिविर में छात्रों की भागीदारी
शिविर के पहले दिन धोद से 30, पिपराली से 22, अजीतगढ़ से 21, पलसाना से 23, दांतारामगढ़ से 19 और श्रीमाधोपुर से 11 छात्रों ने भाग लिया। एडीपीसी राकेश कुमार लाटा ने बताया कि यह शिविर विशेष जरूरतों वाले छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए आयोजित किया गया है।
प्रमुख सेवाएं और सहयोग
एसके अस्पताल के चिकित्सकों डॉ. चरण सिंह, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. पृथ्वीराज, और अन्य विशेषज्ञों ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं। वहीं, रोडवेज निगम और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। शिविर प्रभारी राजेश पारीक और विनोद कुमार बाटड़ ने मंगलवार को होने वाले दूसरे दिन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
संगठन और सामुदायिक सहयोग
हरदयाल स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार खीचड़ सहित स्थानीय शिक्षक और संदर्भ व्यक्ति शिविर की सफलता में सहयोगी रहे। उन्होंने इस आयोजन को छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
Comments are closed.