अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई, संगोष्ठियों का आयोजन…

नारी शक्ति दिवस के रूप में मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई की जयंती, महिलाओं की भूमिका पर हुई चर्चा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को नारी शक्ति दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर राजकीय कला महाविद्यालय, राजकीय विज्ञान महाविद्यालय, और श्री कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय में संगोष्ठियों का आयोजन किया गया।

श्री कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी का विषय “आधुनिक समाज में महिलाओं की भूमिका एवं कर्तव्य” था, जिसमें महिलाओं के अधिकारों और कर्तव्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।

महिला सुरक्षा पर विचार

संगोष्ठी में राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुनीता पांडे और महिला थाना अधिकारी प्रीति बेनीवाल ने नारी सुरक्षा के महत्व पर बल दिया और कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाना बहुत आवश्यक है।

आयोजन में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति

कार्यक्रम में डॉ. दीप्ति तिवारी, डॉ. अंजवाल सीमार, एबीवीपी नगर मंत्री अक्षत, रमेश भींचर, और सत्येंद्र सहित महाविद्यालय के शिक्षक और छात्र मौजूद थे।

Comments are closed.