जयपुर में फिशर ऑपरेशन से ज्वेलर की जिंदगी तबाह, अस्पताल पर 19.70 लाख का जुर्माना…

सर्जरी के बाद हालत बिगड़ी, अस्पताल को जिम्मेदार ठहराया गया

संजय सोनी की फिशर (पाइल्स) की सर्जरी के बाद से उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। ऑपरेशन के बाद उन्हें लगातार दर्द और सूजन का सामना करना पड़ा, जिससे उनका वजन 53 किलोग्राम से घटकर केवल 35 किलोग्राम रह गया। बीमारी के कारण उन्हें चलने-फिरने में तकलीफ होती है और वह ठीक से बैठ भी नहीं पाते हैं।

ऑपरेशन की लापरवाही से बनी गंभीर स्थिति:
44 वर्षीय संजय सोनी ने 14 फरवरी 2016 को फुलेरा के सत्यम हॉस्पिटल में फिशर के इलाज के लिए ऑपरेशन करवाया था, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ऑपरेशन स्थल पर घाव हो गया और उनकी रीढ़ की हड्डी के आखिरी हिस्से में सूजन आ गई। इसके बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई।

सर्जरी की लापरवाही पर अस्पताल पर जुर्माना:
संजय सोनी के मामले को गंभीर चिकित्सा लापरवाही माना गया, जिसके बाद जिला उपभोक्ता आयोग ने सत्यम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. एसके मोंगिया और डॉ. केसी बंसल पर 19.70 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

Comments are closed.