हरिद्वार में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में लक्की स्वामी ने जीता कांस्य पदक…

शहर में खुशी की लहर, लक्की ने चार मैच जीतकर हासिल की बड़ी उपलब्धि

शहर के पारीक मोहल्ला निवासी लक्की स्वामी ने हाल ही में हरिद्वार (उत्तराखंड) में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। रिटायर्ड डाकपाल जगदीश प्रसाद स्वामी के पौत्र और डॉ. कमल मोदी विश्वविद्यालय, निवाई (टोंक) में एमएससी के छात्र लक्की ने प्रतियोगिता में चार कुश्ती मैच जीतकर यह उपलब्धि हासिल की। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से करीब 2000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

पिछली उपलब्धियों की लंबी फेहरिस्त
लक्की इससे पहले जोबनेर (जयपुर) में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर और कांस्य पदक जीत चुके हैं। वर्ष 2022 में उन्होंने राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया था। अब उनका लक्ष्य कुश्ती के अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करना है।

शहर में उत्सव जैसा माहौल
लक्की की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विकास परिषद अध्यक्ष राजेश शर्मा, नवयुवक रामलीला नाट्य कला मंडल के श्रवण पारीक, विहिप अध्यक्ष विष्णु दत्त सेठी, श्री कृष्ण गोशाला सचिव मूलशंकर शर्मा सहित अनेक संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों ने खुशी व्यक्त की। लक्की के सम्मान में उनके समर्थक और शुभचिंतक जल्द ही एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित करेंगे।

Comments are closed.