राजस्थान उपचुनाव और महाराष्ट्र में भाजपा की शानदार जीत पर कस्बे में जश्न…
भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाई खुशी, नेताओं ने कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहा
राजस्थान उपचुनाव में 5 सीटों पर भाजपा की जीत और महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की बड़ी सफलता के बाद शनिवार रात कस्बे के बावड़ी गेट बस स्टैंड पर जश्न मनाया गया। भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।
भिंडा ने जताई खुशी, कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया श्रेय
भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा ने कहा कि राजस्थान में उपचुनावों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से यह सफलता हासिल की है। उन्होंने महाराष्ट्र की जीत पर भी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की जो राह बनी है, उसे जनता ने सराहा है। महाराष्ट्र में एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बनना इस विश्वास का प्रतीक है।
कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता सावंरमल सैनी, श्रीराम दायमा, शुभप्रसाद पारीक, विनोद महला, आदित्य डोकवाल, सूर्यप्रकाश आचार्य, रामनिवास सैनी, गोकूल सैनी, शिवकुमार जोशी सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments are closed.