पीसीपी में नव मतदाता जागरूकता सेमिनार का आयोजन……
पीसीपी पिपराली रोड कैंपस में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्था पीसीपी पिपराली रोड कैंपस में निर्वाचन विभाग, सीकर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान एवं नव मतदाता पंजीकरण सेमिनार का आयोजन किया गया। जिला स्वीप काॅर्डिनेटर राकेश कुमार लाटा ने विद्यार्थियों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के साथ ही नवीन मतदाता के रूप में पंजीकरण की जानकारी भी दी। सेमिनार में 18 वर्ष से अधिक आयु के हजारों विद्यार्थियों का वीएचए एप के माध्यम से नवीन मतदाता के रूप में पंजीकरण किया गया।कार्यक्रम में पीसीपी पिपराली रोड कैंपस प्रबंध निदेशक ओंकार मूंड, एकेडमिक हेड राकेश रोहिला, काॅर्डिनेटर सुरेश कुमार, अमित शर्मा सहित समस्त स्टाफ मेंबर्स एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Comments are closed.