लोसल में 50 बेड के आधुनिक अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू…
भामाशाह आरपी पंसारी 8 करोड़ की लागत से करा रहे हैं निर्माण, 30 से ज्यादा गांवों को मिलेगा लाभ
सीकर जिले के लोसल कस्बे में जल्द ही 50 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल तैयार हो जाएगा। भामाशाह और आदित्य बिड़ला ग्रुप में एसोसिएट आरपी पंसारी ने 8 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण शुरू कराया है। यह अस्पताल पुराने सीएचसी भवन की जगह पर बनाया जा रहा है, जहां सुविधाओं की कमी के कारण गंभीर मरीजों को सीकर और जयपुर रेफर करना पड़ता था।
भविष्य को ध्यान में रखते हुए नए भवन का निर्माण
आरपी पंसारी ने बताया कि पुराने सीएचसी भवन में जगह और सुविधाओं की कमी थी। इसलिए उन्होंने नया भवन बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को मदद का भरोसा दिलाया और सरकार से अनुमति मिलने के बाद जमीन खरीदी। करीब 25 हजार वर्ग फीट में बन रहे इस अस्पताल का निर्माण कार्य पंसारी स्वयं देख रहे हैं। 6 महीने में भवन बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद इसे अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया जाएगा।
30 से ज्यादा गांवों को मिलेगा लाभ
इस नए अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, अलग ओपीडी, आधुनिक लैब और 50 बेड की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे लोसल सहित 30 से अधिक गांवों और ढाणियों के लोगों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा। नए भवन में भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी सुविधाओं को शामिल किया गया है।
Comments are closed.