एक्सीलेंस टीम ने सीनियर और जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीता…
सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन
प्रिंस एजुकेशन हब, सीकर द्वारा आयोजित 47वीं सीकर जिला ओपन सीनियर और जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024-25 में एक्सीलेंस नॉलेज सिटी फॉर गर्ल्स, सीकर की छात्राओं ने ऐतिहासिक जीत हासिल की।
सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का अंतिम मैच एक्सीलेंस तथा खाटूश्यामजी की टीम के बीच खेला गया। जिसमें एक्सीलेंस टीम ने कुल 20 स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। वहीं जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का अंतिम मैच एक्सीलेंस तथा पलसाना की टीम के बीच हुआ। जिसमें एक्सीलेंस की छात्राएं बड़े अंतर यानी 7 स्कोर अधिक से जीती। संस्था चैयरमेन वाहिद चौहान ने विजेता टीम को बधाई दी। साथ ही उनकी कड़ी मेहनत, प्रतिभा और कौशल का उल्लेख करते हुए सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की ख्वाहिश जाहिर की।
Comments are closed.