जैसलमेर के खुहड़ी में अज्ञात बीमारी से बकरियों और भेड़ों की मौतों का सिलसिला…
पशुपालकों में चिंता, विभाग द्वारा जांच शुरू
जैसलमेर के खुहड़ी इलाके में अज्ञात बीमारी के कारण बकरियों और भेड़ों की मौतों का सिलसिला जारी है। पिछले 3 दिनों में करीब 100 से 150 बकरियां और भेड़ें मारी जा चुकी हैं, जिससे पशुपालक चिंतित हैं। स्थानीय पशुपालकों का आरोप है कि खुहड़ी में स्थित पशु अस्पताल ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है, जबकि बीमारी से जानवरों की मौत हो रही है।
पशुपालकों का आरोप, अस्पताल में इलाज की अनदेखी
खुहड़ी इलाके के पशुपालक अमर सिंह सोढ़ा ने बताया कि बकरियों की अचानक मौतों के कारण पशुपालक परेशान हैं। उनका कहना है कि अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टर इलाज में आनाकानी कर रहे हैं। कई पशुपालकों की बकरियों की मौत अज्ञात बीमारी से हुई है, लेकिन बीमारी का कारण अभी तक नहीं पता चल सका है।
पशुपालन विभाग की मेडिकल टीम करेगी जांच
जैसलमेर पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. उमेश व्रेंगटिवार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें पशुओं की मौतों की सूचना मिली है। शनिवार को एक मेडिकल टीम को गांवों में भेजकर स्थिति की जांच की जाएगी और इलाज शुरू किया जाएगा। फिलहाल बीमारी के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है, लेकिन जांच के बाद ही बीमारी के कारणों का पता चल सकेगा।
Comments are closed.