रणथंभौर टाइगर रिजर्व की बाघिन सुल्ताना का शिकार देखने उमड़े लोग…

शहर के पास गाय का शिकार, ग्रामीणों में दहशत

सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से निकलकर बाघिन टी-107, जिसे सुल्ताना के नाम से जाना जाता है, बुधवार देर शाम शिल्पग्राम के पास रणथंभौर रोड पर आ पहुंची। जोगीमहल रेस्टोरेंट के समीप सुल्ताना ने एक गाय का शिकार किया। इस रोमांचक दृश्य को देखकर स्थानीय लोग उत्साहित हो गए और इसे अपने कैमरों में कैद किया।

वन विभाग सतर्क, ग्रामीण चिंतित
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा और सुल्ताना की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। बाघिन ने करीब 20 मिनट तक शिकार का आनंद लिया। हालांकि, जंगल से सटे इलाके में सुल्ताना की मौजूदगी से ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन विभाग की टीम बाघिन की लगातार निगरानी कर रही है। सुल्ताना की टेरिटरी जोन नंबर एक और गणेश परिक्रमा मार्ग के आसपास है, जहां उसका अक्सर देखा जाना ग्रामीणों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है।

Comments are closed.