बीकानेर में ताबड़तोड़ फायरिंग के आरोपी गिरफ्तार, तीन अन्य की तलाश जारी…
पुरानी रंजिश के चलते हुई थी फायरिंग, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में कार में सवार युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में सवाई सिंह उर्फ बाबूसिंह और मुशरफ समेजा शामिल हैं। इसके अलावा तीन-चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिसमें इन दो की गिरफ्तारी हुई।
फायरिंग के पीछे पुरानी रंजिश
कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपी अनस पठान और उसके परिवार के सदस्य किशोर सिंह, चेतन सिंह उर्फ चिन्टु, सवाई सिंह उर्फ बाबुसिंह, सिकंदर और नितिन गौड़ से पुरानी रंजिश रखते थे। आरोप है कि ये लोग आपराधिक गिरोह चलाते थे, और इनसे संबंधित अनस के दादा पर 2017 में जानलेवा हमला भी किया गया था। 10 दिसंबर को जब अनस और उसका दोस्त सोहेल एक स्वीफ्ट कार में सवार थे, तो आरोपियों ने उन्हें फायरिंग कर निशाना बनाया। गोली सोहेल के छाती पर लगी।
पुलिस ने की तेज कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सवाई सिंह उर्फ बाबूसिंह और मुशरफ समेजा को गिरफ्तार कर लिया, और अब हथियार आपूर्ति करने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Comments are closed.