राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर में करेंगे शिरकत…
415 मेडिकल स्टाफ को नियुक्ति पत्र, LEAP का शुभारंभ, और कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन
प्रदेश की भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर गुरुवार को जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री 11:30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां भाजपा नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वे मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर स्थित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में हिस्सा लेंगे, जहां 5,000 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र, ट्राई साइकिल, स्कूटी, कृत्रिम अंग और आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में 415 मेडिकल स्टाफ को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे, जिनमें डॉक्टर्स, नर्सिंग अधिकारी और लैब टेक्नीशियन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य सेवाओं में 19 केयर टेकरों की भी नियुक्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के तहत 150 स्टार्टअप को आई स्टार्ट फंड के अंतर्गत फंडिंग दी जाएगी, और LEAP (Learned Earn and Progress) का शुभारंभ होगा। इसके साथ ही युवा और खेल विभाग द्वारा ओलिंपिक पोडियम (TOP) योजना और स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम का भी उद्घाटन किया जाएगा।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर, और अन्य विभागों के मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
Comments are closed.