सोफिया स्कूल में मोटीवेशनल सेमिनार का आयोजन …

विद्यार्थियों और अभिभावकों को किया गया सम्मानित

सीकर के बजाज रोड़, डोलियों का बास, स्थित सोफिया सेन्ट्रल सी. सै. स्कूल मे मोटीवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया।
निदेशक रूपेश नवहाल ने बताया कि इस अवसर पर अभिभावकों की उपस्थिति में कक्षा 6 से 12 तक के कुल 117 विद्यार्थियों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र बाँटे गए।

प्रिसीपल श्रीपाल शर्मा ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स, Pre-Foundation और Foundation Exam. में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मैडल के साथ-साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किये गये। निदेशक रूपेश शर्मा ने उपस्थित अभिभावकों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर सभी शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारी तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी

Comments are closed.