पेयजल संकट से परेशान वार्ड 41 के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन…
जलदाय विभाग के बाहर धरना, अधिकारियों ने 48 घंटे में समाधान का आश्वासन दिया
सीकर के वार्ड नंबर-41 में पेयजल की गंभीर समस्या से त्रस्त स्थानीय निवासियों ने जलदाय विभाग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। समस्या की अनदेखी से नाराज महिलाओं और पुरुषों ने विभागीय कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना देकर नारेबाजी की। प्रदर्शन की सूचना पर कर्मचारियों ने गेट बंद कर दिया, लेकिन लोग बाहर बैठकर अपनी मांगों पर अड़े रहे।
स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पिछले एक साल से पानी की समस्या बनी हुई है। लोग महंगे दामों पर टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं, जबकि टैंकर संचालक मनमाने पैसे वसूल रहे हैं। महिलाओं ने अपनी कठिनाइयों को बताते हुए कहा कि घरेलू कार्यों के लिए भी पानी दूर के इलाकों से लाना पड़ रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने गोगामेडी गली, तिलक नगर, और ऋषिकुल मार्ग जैसे क्षेत्रों में पानी की समस्या का विशेष रूप से जिक्र किया। विरोध के बाद अधिकारियों ने 48 घंटे में समस्या हल करने का आश्वासन दिया। हालांकि, वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर समाधान नहीं हुआ, तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
Comments are closed.