जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए बसों की व्यवस्था में दिक्कत…
राज्य सरकार के कार्यक्रम को लेकर यूनियन की आपत्तियां
राज्य सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर 17 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए बसों की व्यवस्था में समस्या आ रही है। जिला बस यूनियन ने इस आयोजन के लिए बसों को भेजने से पहले अपनी मांगें पूरी करने की शर्त रखी है। यूनियन का कहना है कि 2022 में रीट परीक्षा के दौरान दी गई रेट के मुताबिक ही इस बार भुगतान किया जाए।
यूनियन ने बताया कि अभी तक बसों के किराए की कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है, जबकि विभाग चुनाव के दौरान किराया देने की बात कर रहा है। इस पर बस ऑपरेटर तैयार नहीं हैं, और यूनियन ने डीटीओ ताराचंद बंजारा को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है। यूनियन का कहना है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे बसें नहीं भेजेंगे।
Comments are closed.